Virat Kohli completed his 11 years in international cricket on 18 August 2019. In 2008, when a young player started his journey in the ODI match against Sri Lanka, who thought that he would go ahead and achieve such success. In the first match of the ODI series played between India and Sri Lanka in 2008, India's opener Virender Sehwag was injured. In such a situation, Virat got the opening opportunity instead of Sehwag. However, he scored only 12 runs in this match. In the fourth match of this series, Virat scored his first half-century by playing an innings of 54 runs. Virat also shared a post on social media after completing 11 years in international career.
विराट कोहली को अगर वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। इन्हीं विराट कोहली ने 18 अगस्त 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 11 साल पूरे कर लिए। साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में जब एक युवा खिलाड़ी ने अपने सफर की शुरूआत की थी, तब किसने सोचा था की वो आगे जाकर इस कदर सफलता हासिल करेगा।
साल 2008 में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग चोटिल थे। ऐसे में सहवाग की जगह विराट को ओपनिंग का मौका मिला। हालांकि इस मैच में वो 12 रन ही बनाए। इस सीरीज के चौथे मैच में विराट ने 54 रन की पारी खेलकर अपना पहला अर्धशतक जड़ा था। अंतर्राष्ट्रीय करियर में 11 साल पूरे करने पर विराट ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की।
#ViratKohli #SocialMedia #TeamIndia